Let's join the best CBSE School of Bhiwadi!
We provide safe, secure, pollution free, hygenie, peaceful education environment
देव रूष्टे गुरुस्त्राता ,गुरूरूष्टे न कश्चनरु। गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता ,गुरुस्त्राता न संशयः। अर्थात भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता, गुरु ही शिक्षक है, गुरु ही रक्षक है इसमें कोई संशय नहीं!
इस श्लोक के भावार्थ का समर्थन करते हुए सूरज स्कूल भी अब तक लाखों विद्यार्थियों को भविष्य निर्माता से, आविष्कारक ,डॉक्टर ,इंजीनियर , सी.ए , आई. ए. एस आदि के रूप में परिवर्तित करके विभिन्न उन्नति के स्त्रोतों को तैयार करने का कार्य बड़ी ही कुशलता तथा पूरी ईमानदारी से पूरा करता आ रहा है ।सूरज स्कूल सेक्टर 75 की स्थापना सन 2015, मे गुरुग्राम में की गई । जिसमें बच्चों के सुनहरे भविष्य को वास्तविक सोने की चमक देने के लिए व परिश्रम की आंच में तप कर कुंदन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है ।जिसका केवल एक ही उद्देश्य है सतत् परिश्रम और उत्तम परिणाम । सूरज स्कूल सेक्टर 75 गुरुग्राम का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को उनका स्पष्ट लक्ष्य , उत्तम परिणाम प्राप्त करने में सहायता करना ही नहीं है अपितु उत्तम सफलता के लिए विश्वास, दृढ़ निश्चय भी प्रदान करना है। सूरज स्कूल कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं में सही व परिष्कृत लक्ष्य प्राप्ति के लिए व आधार को सुदृढ बनाने का ज्ञान देने के लिए दृढ़ संकल्प है ।
महेन्द्र गढ़, भिवाड़ी,,गुरूग्राम(सेक्टर 56),रेवाड़ी,गुरुग्राम(सेक्टर 75)कोसली, बावल,पटौदी आदि, केवल ज्ञान अर्जित करने की संस्था ही नहीं है बल्कि भारतीय संस्कारों से बालक को परिचित कराने एवं आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए अनुशासन व आत्मविश्वास देने का माध्यम भी है।सूरज की रश्मियों की भांति यहां के विद्यार्थी भी प्रत्येक वर्ष अपने प्रकाश से लगभग जीवन के सभी क्षेत्रों को प्रकाशित करने की परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे है।
चाहे आसमां का सूरज बुझ जाए,
पर मन का सूरज बुझने ना दो।
पथरीले रास्तों से कदम लहुलुहान हो जाए ,
पर बढ़ते कदमों को तुम(सूरज) रुकने ना दो।
इसी संकल्प के साथ
चेतना भटनागर
(PRT) suraj school
Sector 75Gurugram
Key Details for school | |
School type | Private Co-Ed |
Medium | English |
Motto | Every Child is Special |
Established | 2011 |
School district | Gurugram |
Classes | Nursery to Grade 12th |
Affiliations | 502539 CBSE |
Website | www.surajschoolgurgaon.com |
We provide safe, secure, pollution free, hygenie, peaceful education environment